रुद्रपुर, सितम्बर 10 -- सितारगंज। घर में घुसकर मारपट के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राम चरन पुत्र मोजी राम निवासी पण्डरी ने मंगलवार को पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को सोनू सक्सेना व मदन सक्सेना पुत्र राम भरोसे, बादल पुत्र मदन निवासी ग्राम पण्डरी ने उसके घर में घुसकर उसे, उसके पुत्रों, माता तथा भतीजों के साथ गाली गलौज करते मारपीट कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित होने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...