बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने साइबर अपराधियों से ठगी के पैसे को पीड़ित को वापस कराया है। पैसा वापस होने से पीड़ितों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि तीन अलग-अलग खाता धारकों को ठगी होने की शिकायत मिली थी। जिसमें आठ सितंबर को कन्हैया लाल पुत्र रामपत और निवासी रैंगावा, 12 सितंबर को मोहम्मद कलाम पुत्र मुजफ्फर अली निवासी रामापुर कला व 29 जुलाई को अली हसन पुत्र खालिद निवासी ग्राम रमवापुर ने सूचना दिया कि उनके खातों से ठगी करके साइबर अपराधियों ने पैसा निकाल लिया है। जिसके लिए साइबर टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि साइबर टीम के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय सिंह, उपनिरीक्षक हीरालाल, हेल्प डेस्क कमी आशीष सागर, कांस्टेबल अनूप कुमार मौर्य व थाने के पुलिस ने का...