पलामू, अगस्त 18 -- मेदिनीनगर । पलामू जिला के छतरपुर अनुमंडल के छतरपुर और नौडीहा थाना अंतर्गत बटाने डैम में इस वर्ष मानसून में तीन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी सुरक्षा के लिए कोई भी सकारात्मक उपाय नहीं किया गया है। नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि डैम को देखने के लिए पर्यटकों और युवाओं को समय समय पर सेल्फी नहीं लेने का अपील करते हैं इसके बावजूद भी युवा नहीं मान रहे हैं। इसके कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बटाने डैम को देखने के लिए सैकड़ों पर्यटक प्रतिदिन पहुंचते हैं। लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई सुविधा नहीं है। डैम के बांध पर बना हुआ रेलिंग टूट गया। जो अक्सर दुर्घटना को आमंत्रित करता है। डैम पर पर्यटकों की सुरक्षा या गाइड करने के लिए प्रशासन की ओर से कोई गार्ड प्रतिनियुक्त नहीं है। पर्य...