सासाराम, नवम्बर 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में सात विधानसभा चुनाव का मतदान शाम बजे तक शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान समाप्त होते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जिले में इसबार पिछले विधानसभा चुनाव से अधिक मतदान किया है। विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 में मतदान प्रतिशत 54.09 प्रतिशत था, जबकि इस बार 05:00 बजे अपराह्न तक मतदान प्रतिशत 60.69 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...