पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब इवीएम को बज्रगृह में सुरक्षित रखा जा रहा है। जहां 14 नवंबर को मतगणना होगी। मसलन पूर्णिया कॉलेज एवं जिला स्कूल में बनाए गए बज्रगृह को तीन लेयरों के सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसके अलावा बज्रगृहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, जिससे इसके भीतर एवं बाहर हर गतिविधि पर निगाह रखी जा सके। एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि दोनों स्थानों पर बने बज्रगृहों को केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों, बिहार विशेष सशस्त्र बल एवं जिला बलों के थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...