बक्सर, दिसम्बर 8 -- पेज तीन के लिए ------- लिया जायजा 20 अगस्त 2025 से पुल बनाने का कार्य शुरू है, उसे पूर्ण कराने का निर्धारित समय 02 साल 06 महीने रखा गया है बक्सर व भरौली के बीच गंगा नदी पर बन रहा है तीन लेन का एक और नया पुल सूबे के सीएम ने सोमवार को हवाई सर्वेक्षण कर निर्माण कार्य का किया मुआयना 40 पिलर नदी के गर्भ के साथ धरातल पर बनेंगे 02 वर्ष छह माह में बनकर तैयार हो जाएगा पुल फोटो संख्या- 25, कैप्सन- सोमवार को बक्सर में गंगा नदी पर बन रहे तीन लेन के नए पुल का हेलीकॉप्टर से जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार। बक्सर, निज प्रतिनिधि। बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के भरौली के बीच गंगा नदी बन रहे तीन लेन के नए पुल का सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कार्य प्रगति, गुणवत्ता व प्रमु...