प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- आमजन की समस्या को अनसुनी करने की आदत कर्मचारियों को भारी पड़ी। शनिवार को फूलपुर तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तीन लेखपालों व एक राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। जबकि एक राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने लेखपालों वीरेंद्र पटेल, एकराम उल्ला, आनंद सिंह व राजस्व निरीक्षक नंदलाल को निलंबित करने व राजस्व निरीक्षक जितेंद्र मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 311 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें राजस्व विभाग की 199, विकास विभाग की 20, पुलिस विभाग 46, समाज कल्याण विभाग की एक, स्वास्थ्य विभाग की एक, चकबंदी की दो, विद्युत विभाग की 10 व अन्य विभागों से सम्बंधित 32 शिकायतें मिलीं...