बांका, नवम्बर 14 -- बाराहाट/रजौन, हिंदुस्तान टीम। पुनसिया-धोरैया मार्ग स्थित दोगवैय पुल के समीप एक बाइक सवार को हथियार का भय दिखाकर लुटेरों ने उसकी बाइक लूट ली। घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे की है। इधर घटना की सूचना के बाद रजौन व बाराहाट थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है, लेकिन घटना की प्राथमिकी गुरुवार की शाम तक रजौन या बाराहाट थाना क्षेत्र में दर्ज नहीं हो सकी है। रजौन पुलिस का कहना है कि घटना बाराहाट थाना क्षेत्र की है। इधर पीड़ित दोनों थानों की चक्कर लगा चुका है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बांका थाना क्षेत्र के बड़ी ढाका गांव का एक व्यक्ति अपनी बाइक से पुनसिया-धोरैया मार्ग होकर कहीं जा रहा था, इस दौरान दोगवैय पुल के समीप पहले से घात लगाए तीन लुटेरे उसे रोके और हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक के भागे। बहरहाल घटना स्थल...