देवरिया, फरवरी 1 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकिया कोठी के समीप से लूट की बाइक के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर ली है। उनके पास से पुलिस ने लूट की गई बाइक, नकदी व मोबाइल बरामद कर विधिक कारवाई की है। पुलिस के अनुसार विवेक साहनी पुत्र रमाशंकर साहनी निवासी राजपुर खास टोला बेनिया थाना सेवरही कुशीनगर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 30 जनवरी को तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी मोटर साइकिल स्पलेण्डर एक मोबाइल व 700 रुपये नकदी श्रीरामपुर थाना के ग्राम धेनुखई के पास रोक कर छीन लिया गया। वादी की तहरीर पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। घटना के अगले दिन 31 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के चकिया कोठी के पास से अभियुक्तों को दबोच लिया। उनके पास से लूट की बाइक समेत नकदी औ...