बगहा, अगस्त 13 -- बेतिया शहर के व्यस्ततम चौक-चौराहे में तीन लालटेन चौक का नाम शुमार है। यहां से एक तरफ लाल बाजार,संत तेरेसा रोड और सागर पोखरा की तरफ रास्ता निकलता है। वहीं इस चौक से होकर मुहर्रम चौक, कलेक्ट्रेट, स्टेशन चौक और बस स्टैंड के लिए भी लोग आते जाते हैं। यहां पर लगने वाले जाम के कारण नगर वासी को परेशानी होती है। कई बार वाहन मालिक आपस में भी उलझ जाते हैं। चौक की स्थिति ऐसी है कि इस सड़क किनारे तीन मंदिर हैं और शहीद भगत सिंह का एक स्मारक भी है। यहां से गुजरने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहन को हमेशा सड़क जाम का सामना करना पड़ता है। धर्मेंद्र कुमार सिंह,अजय शर्मा, मेल्विन सेराफिन,नुरुल हसन, ऋषभ जैन, विष्णु जालान, राजेश सिकारिया सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि कार्य दिवस पर इस रास्ते से 9 बजे सुबह के बाद से गुजरना टेढ़ी खीर साबित होता...