सीवान, फरवरी 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। भागलपुर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी के दौरे से खेती-किसानी से जुड़े जिले के लोगों को भी काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा कि पीएम मोदी भागलपुर में अपनी यात्रा के क्रम में कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा मैदान से किसानों के खाते में सम्मान निधि की 19 वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। इनमें सीवान जिले के 3 लाख 97 हजार 422 किसानों के खाते में 19 वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से जारी करेंगे। इन किसानों का ई-केवाइसी हो गया है। जिला कृषि कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए 4 लाख 2 हजार 587 किसानों ने आवेदन किया है, जिनमें 397, 422 किसानों ने अबतक अपना...