अररिया, जनवरी 23 -- जोकीहाट, (एस)। जनवितरण प्रणाली लाभुकों को आगामी 15 फरवरी तक ई केवाईसी कराने का अंतिम समय निर्धारित किया है अन्यथा सरकारी अनाज के लाभ से वंचित हो जाएंगे। शत प्रतिशत लाभुकों के ई -केवाईसी करने के लिए आपूर्ति विभाग लगातार प्रयासरत है। इस सिलसिले में जोकीहाट प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के सभी लाभुकों से आग्रह किया है कि सरकार के निर्देशानुसार सभी लाभुकों को ई केवाईसी कराना अनिवार्य है अन्यथा खाद्यान्न का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि जन वितरण दुकानदारों व विभागीय कर्मियों के जागरूक करने के बावजूद 21 जनवरी तक जोकीहाट प्रखंड में कुल 03 लाख 29 हजार 263 लाभुकों में से दो लाख 48 हजार 972 लाभुकों का ही ई केवाईसी हो सका है। एमओ ने बताया कि जो भी लाभुक अपना ई केवाईसी नहीं कराएं हैं...