लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- खमरिया/ईसानगर,संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। मान्यता है कि सरयू नदी में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं और समृद्धि आती है। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य देकर दान-पुण्य अर्जित किया। बुधवार को धौरहरा तहसील क्षेत्र के ऐतिहासिक ठुठवा मेले में सरयू नदी के घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य कमाया। बता दें कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हर साल स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग मेला आते हैं। मेला स्थल के पचासों किलोमीटर से लोग एक दिन पहले ही अपने साधनों द्वारा मेला पहुंच जाते हैं। पूर्णिमा को पूरा दिन स्नान के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। पंडित बीएन बाजपेई बताते हैं कि भगवान राम को बहुत ही प्रिय लगने वाल...