बिजनौर, नवम्बर 19 -- देश के प्रधानमंत्री ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर दी है। जिले के 3,05,477 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिल गई है। इन किसानों के खाते में 61.09 करोड़ रूपये की धनराशि पहुंच गई है। उप कृषि निदेशक डॉ घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा तमिलनाडू राज्य के कोयम्बटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त बटन दबाकर जारी की गयी। कार्यक्रम जनपद स्तरीय सीधा प्रसारण वर्चुउल रूप में किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपकृषि निदेशक डॉ. घनश्याम वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारत वर्ष के 9 करोड़ कृषकों के खाते में 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि बटन दबाकर हस...