नोएडा, अक्टूबर 29 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। जिले के लगभग तीन लाख वाहन मालिकों ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर परिवहन विभाग में अपडेट नहीं कराया है। परिवहन विभाग के अनुसार जिन लोगों ने वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस में नंबर अपडेट नहीं कराया है उन्हें परिवहन की सेवाएं मिलने में दिक्कत होगी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए उसका आधार से लिंक और अपडेट होना अनिवार्य है। इसलिए जिन लोगों का मोबाइल नंबर आधार में अपडेट नहीं है, उसे तत्काल कराकर परिवहन विभाग में इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। एआरटीओ प्रशासन नंद कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा है लेकिन यहीं नंबर आधार में भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लोग परिवहन विभाग दफ्तर में भी इसके लिए प्रार्थ...