गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- कब बनेगा ईएसआईसी अस्पताल: 1 कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पंजीकृत करीब 60 हजार कर्मचारी और उनके परिवार के सवा दो लाख सदस्यों को इलाज की सुविधा में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गीडा क्षेत्र में ईएसआईसी का 100 बेड का अस्पताल बनने की घोषणा से बेहतर इलाज की उम्मीदें जगी थीं। सब्सिडी युक्त जमीन को लेकर मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मुद्दा भी उठा। जिसमें कमिश्नर की तरफ से बताया गया कि 2000 वर्ग मीटर की दर से जमीन देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन की मंजूरी के बाद 5 एकड़ जमीन में 100 बेड का अस्पताल बन सकेगा। अस्पताल नहीं होने से कर्मचारियों के इलाज को लेकर हो रही दिक्कतों की पड़ताल करती प्रस्तुत है पहली कड़ी। गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) से लेकर इंडस्ट्रियल एरि...