रामपुर, नवम्बर 6 -- गंज थाना क्षेत्र के मौ.कोतवालान निवासी शमीम खातून ने पेंशन के रूपए से परिचित के कहने पर नोएडा के सिचवैटेड गांव बसई में एक फिलैट लेने की योजना बनाई थी। जिस पर मोबीन अहमद और उसके दो बेटों दानिश व आसिफ ने फिलैट को निर्माणधीन बताते हुए रूपए की मांग रख दी थी। महिला ने तीन लाख रूपए दे दिए और बाकी के रूपए रजिस्ट्री पर देने की बात तय हो गई थी। बाद में आरोपियों ने रूपए लेकर भी फिलैट की रजिस्ट्री नहीं कराई और रूपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। महिला पुलिस के पास पहुंची और शिकायत की। गंज पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...