देहरादून, नवम्बर 20 -- देहरादून। तीन लाख रुपये की स्मैक के साथ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि सपेरा बस्ती में एक महिला के स्मैक बेचने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सावली उम्र 30 वर्ष पत्नी आलम नाथ को बस्ती से गिरफ्तार किया। महिला से 11.29 ग्राम स्मैक और स्मैक बेचकर इकट्ठा किए 21,140 रुपये नगद बरामद किए गए। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पूछताछ में पता लगा कि स्मैक उसका पति आलम लेकर आया था। वह फरार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। सावली को गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...