फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। साइबर अपराधियों ने एक युवक को शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। घटना 25 अगस्त से 3 सितंबर के बीच हुई। क्राइम साइबर क्राइम एनआईटी थाना ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मनोज कुमार गौतम सेक्टर 56 निवासी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर उनसे 300000 हड़प लिए हैं। उन्होंने इस संदर्भ में साइबर क्राइम पुलिस थाना एनआईटी फरीदाबाद में अपनी शिकायत दर्ज कर दी है। आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...