मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- शहर के मोहल्ला किदवईनगर में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर पडे करीब तीन लाख मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का निस्तारण शुरू हो गया है। जीसी आईएनडी सॉल्यूशंस प्रा.लि. कम्पनी के द्वारा लिगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए ट्रोमल मशीन लगाई है। इसके बाद नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कम्पनी के द्वारा यहां पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट से फ्रेश कूडे का निस्तारण करते हुए बिजली बनाई जाएगी। एटूजेड कम्पनी के द्वारा कई साल पहले शहर के मोहल्ला किदवईनगर में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चालू किया गया था। एटूजेड कम्पनी के द्वारा शहर से डोर टू डोर कूडा कलेक्शन के साथ डलावघरों से भी कूडा उठाया जा रहा था। इस कूडे से प्लांट पर जैविक खाद बनाया गया। तत्कालीन डीएम राजीव शर्मा के कार्यकाल में इस कम्पनी के द्वारा काम बं...