बागपत, अक्टूबर 10 -- दहेज में तीन लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर खेकड़ा की पट्टी गिरधरपुर निवासी महिला को लोनी निवासी पति ने तीन तलाक दे दिया। इसमें शिकायत मिलने पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। खेकड़ा की पट्टी गिरधरपुर निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह लोनी के व्यक्ति से साथ हुआ था। बताया कि निकाह के बाद उसने दो बच्चों को जन्म दिया। ससुराल वालों ने उस पर मायके से तीन लाख रुपये दहेज में लाने का दबाव बनाया और दहेज नहीं लाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया। ससुरालियों की पिटाई से उसका एक पैर भी खराब हो गया। आरोप लगाया कि नौ अगस्त को ससुराल वालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसका पता चलने पर मायके से मां और पिता को बुलाया। जिसके बाद पति ने उसके माता-पिता के सामने ही तीन तलाक दे दिया। पुलिस का कहन...