मोतिहारी, अगस्त 3 -- कल्याणपुर,निसं। सिसवा सोव पंचायत के फुलवरिया राजधर गांव में तीन लाख रुपए दहेज नहीं देने पर नव विवाहिता की हत्या कर दिये जाने को लेकर शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। कोटवा थाना क्षेत्र के बनबिरवा गांव निवासी मृतका निशा कुमारी (21) के पिता हरिशंकर महतो द्वारा थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार 9 जून 2025 फुलवरिया राजधर निवासी जयलाल महतो के पुत्र गुडू कुमार महतो से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में तीन लाख रुपए के लिये मारपीट व प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसे मृतका के मायके वाले देने में सक्षम नहीं थे। इस बात को लेकर निशा ने अपने नैहर भी फोन कर सारी बात बताई थी। लेकिन दहेज नहीं मिलने पर बराबर धमकी देते थे। इस दौरान गर्दन दबा कर मारने का भी प्रयास किया गया था। काफी समझाने के बाद पुत्री के ससुराल वाले नहीं म...