अररिया, नवम्बर 11 -- जोकीहाट, (ए सं) जोकीहाट विधानसभा में मंगलवार को होने वाली चुनाव में तीन लाख तीन हजार आठ सौ मतदाता आठ उम्मीदवारों का भाग का फैसला करेंगे। इनमें महिला मतदाता की संख्या एक लाख 43 हजार 277 व पुरूष मतदाता की संख्या 160537 है। हालांकि इस इस चुनाव में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। छह उम्मीदवार पार्टी से व दो निर्दलीय हैं। इनमें तीन पूर्व मंत्री भी शामिल है। इन पूर्व मंत्रियों में राजद से निवर्तमान विधायक शाहनवाज आलम तो उनके बड़े भाई जन सुराज से सरफराज आलम व जदयू से मंजर आलम उम्मीदवार शामिल हैं। चुनावी परिणाम जो भी हो, मगर इन उम्मीदवारों के बीच जबर्दस्त मुकाबला होते दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...