अमरोहा, दिसम्बर 29 -- तीन लाख रुपया दहेज में न मिलने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव पंडकी निवासी हेमलता पुत्री जयप्रकाश की शादी बीती 22 नवंबर 2024 को जनपद संभल के थाना हजरत नगर गढ़ी के गांव मिठौली निवासी संजीव कुमार से हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग मिले दान-दहेज से खुश नहीं थे। हेमलता से मांग की जा रही थी कि वह मायके से और दहेज लेकर आए। दहेज न लाने पर मारपीट की जा रही थी। हेमलता का कहना है कि बीती 19 अक्तूबर को पति ने मायके से तीन लाख रुपया लाने के लिए कहा। उसने असमर्थता जताई तो सुसुराल वालों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घर...