हिन्दुस्तान टीम, जून 20 -- गया जी और औरंगाबाद जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके तीन लाख रुपये के इनामी नक्सली सब-जोनल कमांडर अखिलेश सिंह भोक्ता उर्फ पतरकी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनामी नक्सली ने पुलिस और सुरक्षा बलों की दबिश के बाद एसएसपी आनंद कुमार और बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के समक्ष तीन एसएलआर और एक सेमी ऑटोमेटिक राइफल समेत अन्य हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण सह पुनर्वास योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वह लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था और कई बड़े हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। अखिलेश पर हत्या, धमाका और पुलिस पर हमले जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों के लगातार दबिश के कारण आत्मसमर...