चंदौली, जून 7 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली डाउन की ट्रेनों को चेनपुलिंग कर शराब तस्करी पर लगाम लग नहीं पा रही है। स्थानीय पुलिस रेलवे इस पर नकले कस रही है इसके बाद भी तस्करी जारी है। बीते गुरुवार की रात भी अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन स्टेशन पर डाउन अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन में तस्कर शराब लोड कर रहे थे। सूचना पर अलीनगर पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहार के सात अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास 212 लीटर बियर और अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसकी कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने में जुटी है। जिले से बिहार के लिए हो रही शराब तस्करी को लेकर आईजी, डीआईजी, आरपीएफ कमान्डेंट सख्त हो गये है। इस क्रम में एसपी आदित्य लांग्हे और आरपीए...