वाराणसी, मई 13 -- वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से लगातार कांबिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय (बरईपुर) के हाटस्पॉट के रूप में चयनित मोहनसराय में चेकिंग अभियान चलाया गया। डिस्काम मुख्यालय से भेजे गए अधीक्षण अभियंता बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता अरुण कुमार यादव और बरईपुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष झा के नेतृत्व में चले अभियान में 543 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गई। इसमें चार उपभोक्ताओं के यहां मीटर बाईपास कर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसका कुल भार 13 किलोवाट था। बिजली चोरों पर सम्मन शुल्क 1.56 लाख एवं राजस्व निर्धारण 12.60 किया गया। सभी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। अधिशासी अभियंता मनीष झा ने बताया कि 16 उपभोक्ताओं के यहां अनियमितता पाई गई, जो गलत तरीके से बिजली इस्ते...