हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। तीन लाख की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने का आरोप है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने इगलास क्षेत्र के ससुराल के लोगों पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव समदपुर निवासी रंजना पुत्री बनवारी लाल कटारा की शादी करीब 16 वर्ष पहले गौरव तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी गांव सिकन्दरपुर थाना इगलास जिला अलीगढ़ के साथ सम्पन्न हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास, देवर, देवरानी दहेज की मांग को लेकर परेशान करते। आरोप है कि ससुराल के लोग तभी से मारते पीटते व उत्पीडन करते चले आ रहे हैं। तभी से विवाहिता के माता पिता दहेज की मांग पूरी करते चले आ रहे थे। आरोप है कि 1...