गया, मार्च 19 -- जिले में बीपी और शुगर के मरीजों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गैर संचारी रोग विभाग की ओर से यह अभियान 20 फरवरी से शुरू किया गया है। 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 30 वर्ष से अधिक के लोगों की ब्लड शुगर व बीपी की जांच की जा रही है। जिले में इस अभियान के दौरान अबतक तीन लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है। इसमें लगभग 18 हजार लोग बीपी व शुगर से ग्रसित मिले हैं। जांच के बाद इनलोगों को दवा भी नि:शुल्क दी जा रही है। जिले में 16 लाख 24 हजार 825 लोगों की इस अभियान के दौरान जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। शुगर से ज्यादा मिले बीपी के मरीज अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंडों के स्वस्थ्य केन्द्रों में जांच की जा रही है। इसके अलावा जो सुदूर इलाके हैं वहां कैंप लगाकर लोगों की बीपी व शुगर की जांच की जा रही है। अबतक तीन लाख 7 हजार,...