प्रयागराज, मई 29 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में किए गए बदलाव का विस्तृत शासनादेश जारी हो गया है। जिसके तहत अब विवाह आवेदन के लिए वो परिवार भी पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये है। अब तक यह राशि दो लाख रुपये थी। इसमें बदलाव किया गया है। इसके तहत प्रयागराज में अब तहसीलों को पत्र भेजकर ऑनलाइन आवेदन मांगा जा रहा है। मुख्यमंत्री विवाह योजना के तहत इस बार कुछ बदलाव किया गया है। अब तक विवाह पर कुल 51 हजार रुपये खर्च किए जाते थे। नए शासनादेश के तहत इस बार एक लाख रुपये खर्च किया जाएगा, जिसमें 60 हजार रुपये लड़की के खाते में जाएगा और 25 हजार रुपये उपहार व 15 हजार रुपये भोजन व मंडप में खर्च होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि नई गाइड लाइन आ चुकी है। जिसके क्रम में अब तहसीलों को पत्र भेजकर आवेदन कराया जा र...