एटा, जुलाई 17 -- केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के नतीजे जारी कर दिए, जिसमें जिले के सभी 10 नगरीय निकायों की उनकी जनसंख्या और श्रेणी के अनुसार स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई है। केंद्र सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय रैंकिंग में एटा शहर को देश का 220वां स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट में एटा शहर को 50 हजार से 03 लाख की आबादी वाले देश के सभी 824 शहरों में 220वीं रैंक मिली है। जबकि वर्ष 2023 में 50 हजार से 03 लाख की आबादी वाले देश के सभी 446 शहरों में एटा शहर को देश का 254वां सबसे स्वच्छ शहर माना गया था। नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान में तेजी लाते हुए शहर को पिछले साल की तुलना में 34 पायदान ऊपर चढ़ा दिया है। इसी तरह, 25 से 50 हजार...