रामपुर, फरवरी 25 -- जिले के तीन लाख से अधिक किसानों के खाते में सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में दो-दो हजार रुपये पहुंचे। पीएम मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसानों को सम्मान निधि की 19वीं किस्त को जारी किया। जिसका लाइव प्रसारण जिले भर में देखा गया। कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा पर आयोजित हुए कार्यक्रम में किसानों को पीएम मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें जिले के 310584 किसानों को सम्मान निधि किस्त की 19वीं धनराशि सीधे भारत सरकार से उनके खाते में हस्तांतरण की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिलक की ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को प्रदेश और केंद्र की सरकार भरपूर लाभ दे रही है। किसानों के हित में जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर डीसीबी चेयरमैन मोहनलाल ...