बरेली, मार्च 7 -- आंवला। होली पर्व को लेकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने नगर में लगभग तीन लाख कीमत का खाद्य ऑयल सीज किया तथा कई सैम्पल भरे हैं। टीम ने नगर के पक्का कटरा में ओम ट्रेडर्स फर्म के गोदाम पर छापा मारकर कार्रवाई की है, जहां खाद्य तेल की पैकिंग की जा रही थी। जांच में पैकिंग स्थल की स्थिति ठीक नहीं पाई गई और वहां की स्वच्छता भी मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। टीम द्वारा सरसों के तेल, नेपाली रिफाइंड और राइस ब्रान ऑयल के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा जायेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार राय ने बताया कि तीन लाख का तेल सीज किया गया है और तीन सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने तक तेल की बिक्री नहीं हो सकेगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश शुक...