मुरादाबाद, फरवरी 25 -- नगर के तिकोनिया बस स्टैंड के निकट स्थित अतुल फिलिंग स्टेशन से बगास के ट्रांसपोर्ट के लिए लगभग 3 लाख रुपयों का पेट्रोल उधार ले लिया। इस मामले में उधार की रकम न लौटने वालों पर छह साल बाद चार लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अतुल फिलिंग स्टेशन के मालिक अंशुल अग्रवाल पुत्र अतुल अग्रवाल ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है कि जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के मोहल्ला बकालान निवासी अनूप अग्रवाल मनन अग्रवाल सचिन अग्रवाल और बस मंडी धामपुर निवासी राकेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है कि इन लोगों ने वर्ष 2019 से 2022 तक नैनी पेपर मिल की बकवास की ढुलाई करने के लिए लगभग 3 लाख रुपयों का पेट्रोल उधार लिया और इसका पैसा आधा नहीं किया पैसा मांगने पर गाली गलौज और धमकियां दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...