अमरोहा, फरवरी 7 -- नगर में तीन रोजा तबलीगी इजित्मा शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए पंडाल, होटल व ठहरने आदि की सभी व्यवस्था मुकम्म्ल कर ली गई हैं। उधर, नगर पालिका की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का पालिकाध्यक्ष ने गुरुवार को निरीक्षण किया। नगर के कनेटा रोड स्थित शेख जहूर कालोनी में शुक्रवार से तीन रोजा तबलीगी इजित्मा का आयोजन किया जा रहा है। नौ फरवरी को दुआ कराई जाएगी। आयोजकों के मुताबिक इज्तिमा में करीब दस हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। इसके लिहाज से यहां व्यवस्था भी की गई हैं। करीब 20 बीघा में पंडाल लगाया गया है। होटल व ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। गुरुवार को नगर पालिकाध्यक्ष राजपाल सैनी ने सभासदों के साथ इजित्मा स्थल पर पहुंचकर कमेटी के लोगों से मुलाकात की। कमेटी के लोगों को आश्वासन दिया कि पालिका इजित्मा स्थल पर सफाई का विशेष ...