बहराइच, फरवरी 12 -- प्रदीप तिवारी बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र में नेपाली टस्कर हाथियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक हर 20 हाथियों के झुंड का एक टस्कर हाथी नेतृत्व कर रहा है। चूकि टस्कर दूसरे टस्कर को झुंड में देखना नहीं चाहते हैं। ऐसे में अक्सर नया झुंड बना ले रहे हैं। इन दिनों तीन रेंजों में हाथियों का कई झुंड हर समय देखा जा रहा है। आक्रामक शैली की वजह से इन टस्कर हाथियों पर वन विभाग की भी नजरें गड़ी हुई हैं, ताकि मूवमेंट की जानकारी सेंचुरी से लगे गांवों के ग्रामीणों को समय से दी जा सके। हिमालय की तलहटी में आबाद कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र जैव विविधता के मामले में अभी प्रदेश के अन्य अभ्यारण्यों में अग्रणी है। यहां प्रचूर मात्रा में हरे-भरे पेड़, वनस्पतियां, पर्याप्त पानी की उपलब्धता संग हजारों ...