मथुरा, जनवरी 21 -- तहसील में जन शिकायतों पर तीन राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच के बाद दो राशन दुकान निलंबित कर दी हैं। वहीं एक डीलर पर जुर्माना लगाकर चेतावनी दी है। पूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि गांव नौगांव, जटवारी एवं रांधेरा में प्राप्त जन शिकायतों की जांच में भारी अनियमितताएं मिली है। इस पर नौगांव एवं जटवारी की राशन की दुकानें निलंबित कर दीं है। जबकि रांधेरा के राशन डीलर पर जुर्माना लगाया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जो भी डीलर नियमानुसार राशन वितरण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...