जौनपुर, दिसम्बर 5 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के ग्राम पंचायत अधिकारियों की लॉगइन आईडी लेकर फर्जी तरीके से वास्तविक जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस अंतरराज्जीय गिरोह के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच सौ से अधिक जन्म प्रमाणपत्र, नौ मोबाइल और चार लैपटॉप बरामद किया गया है। इससे पहले भी जलालपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था। अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा किया। बताया कि फर्जी तरीके से जन्म प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह के बारे में काफी दिन से सूचना मिल रही थी। उसकी जांच की गई तो तो तीन आरोपी पकड़े गए। उसी आधार पर इसे पूरे गिरोह की जांच की गई। उसी आधार पर पांच आरोपी जलालपुर के न...