घाटशिला, जनवरी 29 -- चाकुलिया के डाक बंगला परिसर में नेताजी सुभाष वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय 20 20 वें नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव के सातवें दिन बुधवार की शाम 'डांस झारखंड डांस' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वालित कर किया। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने मुख्य अतिथि डॉ षाड़ंगी को पौधा देकर और अंग वस्त्र ओढ़ा कर स्वागत किया। मंच को संबोधित करते हुए डॉ षाडंगी ने कहा कि गूंज महोत्सव जैसा आयोजन करना सराहनीय कार्य है। इसके लिए विधायक समीर कुमार मोहंती धन्यवाद के पात्र हैं। समीर मोहंती के प्रयास से गूंज महोत्सव वर्ष 2005 से होते आ रहा है। उन्होंने कहा कि गूंज महोत्सव की आवाज तीन राज्य...