नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान और निकोबार में करीब 95 लाख वोटरों के नाम मंगलवार को जारी मसौदा मतदाता सूची में नहीं मिले। चुनाव आयोग के अनुसार अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 3.10 लाख मतदाताओं में से 64 हजार के नाम मसौदा सूची में नहीं हैं। इसी तरह केरल में 2.78 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 24.08 लाख के नाम इस सूची से हटा दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में 2.12 करोड़ मतदाताओं में से 27.34 लाख के नाम हटाए गए हैं। मध्य प्रदेश के मामले में 5.74 करोड़ में से 42.74 लाख मतदाताओं के नाम इस सूची से हटा दिए गए हैं। मसौदा सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है और इसकी प्रतियां राजनीतिक दलों को भी सौंप दी गई हैं। इन तीनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदाताओं की अंतिम सूची अगले साल फरवरी मध्य में जारी की ज...