मुजफ्फर नगर, जून 22 -- विभिन्न जनपदों से तीन प्रधानाचार्यो के तबादले होने के बाद मुजफ्फरनगर में खाली चल रही विद्यालयों में उनकी नियमित तैनाती हुई है। इसके साथ ही चार शिक्षकों का जनपद से बाहर तबादला हुआ है। जनपद के राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर, राजकीय इंटर कालेज नावला और राजकीय इंटर कालेज गढ़ी शखावत में अभी तक कार्यवाहक प्रधानाचार्य ही कमान संभाल रहे थे, लेकिन अब शहर के महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में रामपुर से स्थांतरित होकर आए सुभाष चंद प्रधानाचार्य पद संभालेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज गढ़ी शखावत में हापुड़ से आए विकास कुमार और राजकीय इंटर कॉलेज नावला में सहारपुर से स्थानांतरित होकर आई सविता प्रधानाचार्य पद पर संभालेंगी। वहीं जिले से जीआईसी मुजफ्फरनगर से दिनेश कुमार, जीजीआईसी सिसौली से विदुषी, राजकीय हाई स्कूल बडसू से मौलीचंद्र, राजकीय...