हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दिनभर बवाल के बाद हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में शनिवार रात शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना समाप्त हुई। एबीवीपी प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी ने एनएसयूआई के कमल बोरा को 145 वोट से शिकस्त दी। काउंटिंग शुरू होने के बाद पहले तीन राउंड लीड देने वाले कमल आखिरी के 13 राउंड में बुरी तरह पस्त हो गए। एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ.एनएस बनकोटी ने बताया कि रात 11 बजे मतगणना समाप्त हो सकी। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी को 1738 मत मिले। जबकि एनएसयूआई के कमल बोरा को 1593 वोट मिले। वहीं निर्दलीय मो.अरशद को 144 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर मनीष को 2486 वोट मिले। जबकि वंश देव को 402 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर 1449 वोट पाकर यशवर्धन चिलवाल विजेता रहे। प्रिया दानू 1279 वोट पाकर दूसरे और प्रियंका दानू 425 मत के स...