जमशेदपुर, अगस्त 27 -- तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी झारखंड के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग 30 से 50 प्रतिशत सीटें रिक्त हैं। अब इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पेशल काउंसिलिंग होगी। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से दिए गए निर्देश के बाद झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने स्पेशल राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 28 अगस्त तक आनलाइन सीटों का विकल्प चुनने तथा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पोर्टल पर कर सकेंगे। 30 अगस्त को सीटों का आवंटन होगा तथा एक से छह सितंबर तक नामांकन होगा। यदि इस राउंड की काउंसिलिंग से नामांकन के बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो सभी संस्थानों में सीधा नामांकन होगा। कोल्हान के इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात करें तो यहां चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में 72 सीटी खाली हैं। बीए कॉलेज ऑ...