वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सर्वार्थ सिद्धि, शोभन और प्रीति योग से सजे सावन के दूसरे सोमवार पर लाखों भक्तों ने देवाधिदेव महादेव की मनुहार की। देश के विभिन्न राज्यों से जुटे शिव भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं भोलेनाथ के श्रीचरणों में निवेदित कीं। पूर्वोत्तर भारत के कांवरियों का रेला उमड़ा। सायंकाल सप्तर्षि आरती के बाद विश्वनाथ मंदिर में गौरी-शंकर स्वरूप की झांकी के दर्शन हुए। बाबा दरबार में हाजिरी लगाने वालों में सर्वाधिक संख्या पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा आदि प्रांतों के भक्तों की रही। आलम यह था कि ब्रह्ममुहूर्त में एक तरफ कांवरियों की कतार ज्ञानवापी से शुरू होकर बांसफाटक, हौजकटोरा, गोदौलिया और दशाश्वमेध से यू टर्न लेकर गोदौलिया तक पहुंच गई थी। दूसरी ओर चौक, नीचीबाग, बुलानाला, मैदागिन होते हुए मालवीय...