उरई, दिसम्बर 24 -- जालौन। बेटी को गांव के तीन युवक बहला फुसलाकर कर ले गए औक सोने चांदी के जेवरात व नगदी भी ले जाने की शिकायत पीड़ित पिता ने कोतवाली में की। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि खंनूवा निवासी कुछ युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर ले गए हैं वह अपने साथ 80 हजार रुपए कीमत के जेवरात तथा 20 हजार नगदी भी ले गए। पुलिस ने पिता की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...