कुशीनगर, फरवरी 26 -- कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के कोटवा टीकमपार निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि वह अपने गांव स्थित तालाब के पास अपनी पांच बकरियों को चरा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लड़के आये और एक बकरी को उठाकर बाइक पर लादकर लेकर भागने लगे। शोर मचाने पर उसका भतीजा मनीर आलम आया और दौड़ा कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़े गए चोर ने अपना नाम अजित भारती निवासी समउर बताया। उसने अपने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया तथा बकरी को वापस करने को कहा। इसके बावजूद उसने बकरी वापस नहीं किया। थक हार कर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस तीन बकरी चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...