गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- जमानियां। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टोंगा गांव निवासी राधिका देवी ने तीन युवकों पर ठगी कर बैग छीनने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार 19 दिसंबर को वह बड़ेसर नहर के पास फल खरीद रही थीं। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक उनके पास आए और कहकर डराया कि इलाके में चोर सक्रिय हैं। गहने पहने हों उन्हें बैग में रख लें। उनकी बातों में आकर राधिका देवी ने कान का सोने का झाला और नाक की सोने की कील निकालकर कागज में लपेटकर बैग में रखी ही थीं। तीनों युवक बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बैग में पहले से 250 रुपये नकद और एक जोड़ी पायल भी रखी थी। वे अपने साथ ले गए। पीड़िता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर...