रुडकी, मई 1 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को गुरुवार की तड़के तीन युवक बहला फुसलाकर बाइक पर बैठाकर ले गए। पुलिस ने तहरीर पर गांव के ही तीन युवकों पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि तीन युवकों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...