अंबेडकर नगर, फरवरी 4 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूली बस को रोक कर बस में चढ़े तीन युवकों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से तमंचा लहरा कर सनसनी फैला दी। सूचना पर पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। डीडी अकेडमी प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर में सोमवार को छुट्टी के बाद बस चालक दिलीप कुमार छात्र-छात्राओं को बैठा कर उन्हें घर छोड़ने जा रहे थे। फतेहपुर बड़ागांव इंटर कालेज के पास पहुंचने पर बस रोक कर तीन युवक अन्दर घुस गए और दहशत फैलाने के उद्देश्य से तमंचा लहराया जिसे देख कर बच्चे दहशत में आकर चीखने लगे। शोर सुनकर स्थानीय लोग बस के करीब पहुंचे तो तीनों युवक हवा में तमंचा लहराते हुए भाग गए। दिन दहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। विद्यालय प्रबन्धक राजेश चौधरी की श...