बदायूं, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र के एक गांव में तीन युवकों द्वारा दो किशोरियों के साथ छेड़छाड़ के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तीनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी रविंद्र पुत्र प्रताप थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में आया था। रविंद्र गांव निवासी अपने रिश्तेदार अश्वनी पुत्र राजेश व गौतम पुत्र सर्वेश के साथ एक घर में घुस आया और सगी दो बहनों से छेड़छाड़ का प्रयास किया। किशोरियों के शोर मचाने पर उनके चाचा मौके पर आ गए और उन्होंने घटना को देख लिया।...